Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जगन और नवीन के बाद मायावती का समर्थन

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चल रहे विवाद के बीच कई बड़ी पार्टियों ने भाजपा और केंद्र सरकार का समर्थन किया है। बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने इसके उद्घाटन का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है और कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इसका उद्घाटन नहीं कराने के नाम पर इसका बहिष्कार अनुचित है। मायावती ने कहा कि सरकार ने इसे बनवाया है तो उसे इसक उद्घाटन करन का अधिकार है। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले से तय कार्यक्रम की वजह से वे उद्घाटन समारोह में नहीं शामिल होंगी।

मायावती से पहले आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होगी। हालांकि प्रदेश की मुख्य विपक्षी और भाजपा की पुरानी सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी ने इस संबंध में अभी फैसला नहीं किया है। दूसरी ओर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने भी उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है।

Exit mobile version