Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने असम में किया रोड शो

गुवाहाटी। दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम को गुवाहाटी में रोड शो किया। मेघालय और नगालैंड के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी पहुंचे और रोड शो किया। वे बुधवार को यानी होली के दिन त्रिपुरा में मुख्यमंत्री माणिक साहा के शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे। बहरहाल, प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने फूल और गुलाल उड़ाकर पीएम का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी सात मार्च से दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। मंगलवार को वे मेघालय और नगालैंड में नए मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वे असम पहुंचे, और रोड शो किया। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बताया कि प्रधानमंत्री रात में राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा हो सकती है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री त्रिपुरा के लिए रवाना होंगे। वहां वे मानिक साहा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। त्रिपुरा में साहा को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया गया है और वे दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Exit mobile version