Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कैलिफोर्निया गोलीबारीः 10 की मौत, 16 घायल

कैलिफोर्निया। अमेरिका (America) में कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गये। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है। यह घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात दस बजे लॉस एंजिल्स से लगभग 13 किमी पूर्व में स्थित मोंटेरी पार्क में हुई।

बीबीसी की खबर के मुताबिक इससे पहले मोंटेरे पार्क चंद्र नव वर्ष उत्सव के लिए हजारों लोग शहर में इकट्ठा हुए थे। वार्षिक चंद्र नववर्ष उत्सव (Lunar New Year Celebration) एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है, जिसमें पूर्व में एक लाख से अधिक आगंतुक भाग ले चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात यह उत्सव स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे समाप्त होने वाला था। मोंटेरे पार्क में करीब 60,000 लोग रहते हैं जिनमें से अधिकांश एशियाई समुदाय के लोग यहां रहते हैं। (वार्ता)

Exit mobile version