Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वायु सेना विमान दुर्घटना पर नजर रख रहे हैं राजनाथ

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के दो लड़ाकू विमानों (fighter jets) के शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त (crash) होने के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के सटीक स्थान का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) में और दूसरा कथित तौर पर भरतपुर (Bharatpur) के आसपास के इलाके में गिरा।

इसे भी पढ़ेः एमपी- राजस्थान में भारतीय वायुसेना के तीन विमान क्रैश, तो क्या हवा में टकरा गए विमान?

सूत्रों के मुताबिक, दोनों विमान में सवार तीनों पायलट की स्थिति का तत्काल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वायु सेना के दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी।  सूत्रों के अनुसार, राजनाथ ने दोनों विमानों में सवार तीनों पायलट की स्थिति के बारे में जानकारी ली और पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं। (भाषा)

Exit mobile version