Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अब भाजपा का केजरीवाल के खिलाफ ‘झूठा कहीं का’ वीडियो कैम्पेन

नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ अपना ‘झूठा कहीं का’ (Jhootha Kahin Ka) कैम्पेन शनिवार से शुरू कर दिया है। भाजपा ने इस अभियान के लिए शनिवार को 27 मिनट की एक वीडियो फिल्म भी जारी की जिसमें केजरीवाल के बयानों और उनसे जुड़ी मीडिया खबरों के जरिए यह साबित करने का प्रयास किया गया है कि केजरीवाल के झूठों एवं यू टर्नों से दिल्ली की जनता स्तब्ध है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने केजरीवाल के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को शुरू करते हुए शनिवार को 14 वीडियो वैन को भी लॉन्च किया। ये सभी वीडियो वैन केजरीवाल पर भाजपा द्वारा बनाए गए 27 मिनट के इस वीडियो फिल्म को पूरी दिल्ली में दिखाएंगे।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो वैन दिल्ली में प्रतिदिन दस अलग-अलग जगहों पर शो करेंगे जिसमें दिल्ली की जनता को केजरीवाल पर बनाए गए इस वीडियो को दिखाया जाएगा। भाजपा की योजना 4 सप्ताह के इस कैम्पेन के दौरान दिल्ली में इस वीडियो के लगभग 4200 शो आयोजित करने की है। (आईएएनएस)

Exit mobile version