Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीबीआई का डीआरडीओ और सेना की जासूसी के लिए स्वतंत्र पत्रकार पर शिकंजा

नई दिल्ली। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई (CBI) ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ DRDO) और सेना (Army) के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सूत्रों ने कहा कि विवेक रघुवंशी (Vivek Raghuvanshi) को शासकीय गोपनीयता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया कि रघुवंशी ने डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं का “संवेदनशील” और “ब्योरेवार” विवरण एकत्र किया और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि एजेंसी जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है और उसने संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं। (भाषा)

Exit mobile version