सेना पर राहुल का विवादित बयान
पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब सेना को लेकर विवादित बयान दिया है। राजनीति और नौकरशाही के बाद अब सेना में जाति खोजते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि सेना को 10 फीसदी आबादी नियंत्रित करती है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के लिए कुटुंबा विधानसभा सीट पर प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने अगड़ी जातियों की आबादी के आधार पर दावा किया कि भारतीय सेना देश की 10 फीसदी आबादी के नियंत्रण में है। राजेश राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'अगर आप गौर से देखें, तो देश की...