पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब सेना को लेकर विवादित बयान दिया है। राजनीति और नौकरशाही के बाद अब सेना में जाति खोजते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि सेना को 10 फीसदी आबादी नियंत्रित करती है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के लिए कुटुंबा विधानसभा सीट पर प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने अगड़ी जातियों की आबादी के आधार पर दावा किया कि भारतीय सेना देश की 10 फीसदी आबादी के नियंत्रण में है।
राजेश राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘अगर आप गौर से देखें, तो देश की 90 फीसदी आबादी दलित, महादलित, पिछड़ी, अति पिछड़ी या अल्पसंख्यक समुदायों से है। 90 प्रतिशत लोग समाज के सबसे पिछड़े और आदिवासी तबके से आते हैं’। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप भारत की पांच सौ सबसे बड़ी कंपनियों की सूची निकालें, तो आपको पिछड़े या दलित समुदायों का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं मिलेगा। वे सभी शीर्ष 10 प्रतिशत से आते हैं। सभी नौकरियां उन्हीं के पास जाती हैं। सशस्त्र बलों पर उनका नियंत्रण है। आपको शेष 90 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व कहीं नहीं मिलेगा’।
राहुल गांधी ने लोगों से नीतीश कुमार को हटाने का प्लान पूछते हुए कहा, ‘20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं। वो चला रहे हैं, लेकिन चल नहीं रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार दिल्ली से मोदी जी के ऑर्डर पर चल रही है’। उन्होंने कहा, ‘यहां आप लोगों के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है, लेकिन मोदी जी के पास अडाणी, अंबानी के लिए बहुत जमीनें हैं’। राहुल ने अपने भाषण में वोट चोरी का आरोप भी लगाया।


