Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीनी सीमा पर स्थिति चुनौतीपूर्ण: सेना प्रमुख

नई दिल्ली। सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) ने गुरुवार को कहा कि चीन (China) से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर स्थिति चुनौतीपूर्ण तथा अनिश्चितताओं से भरी है लेकिन सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए पूरी ताकत से तैयार है।

जनरल पांडे ने गुरुवार को 75वें सेना दिवस (75th Army Day) से पहले यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति चुनौतीपूर्ण और अनिश्चितता ओं से भरी है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर स्थिति स्थिर तथा नियंत्रण में है और सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति का पूरी ताकत के साथ मुकाबला करने के लिए सक्षम तथा तैयार है।

उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में सैन्य गतिरोध को दूर करने के लिए लगातार बातचीत की जा रही है और साथ ही सेना की तैयारियों को भी पुख्ता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीन की ओर से कुछ क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई है लेकिन भारत भी उसके अनुरूप सभी कदम उठाते हुए हर तरह की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर से यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की कोशिशों को निरंतर विफल किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी युद्ध केवल हथियारों तथा प्रौद्योगिकी के बल पर नहीं जीता जाता बल्कि प्रशिक्षण और सैनिकों के मनोबल का भी अपना महत्व होता है। (वार्ता)

Exit mobile version