Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोना सतर्कताः सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दलीले सुनने को तैयार

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के मामलों की बढ़ती संख्या पर गौर करते हुए बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conference) के जरिए वकीलों की दलीलें सुनने का इच्छुक है।

इसे भी पढ़ेः देश में कोरोना के 4,435 नए मामले, 11 लोगों के संक्रमण से मौत

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की एक पीठ ने कहा कि अदालत वकीलों को ‘हाईब्रिड मोड’ (‘Hybrid Mode’) (परिसर में या ऑनलाइन माध्यम से) से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, हम आपकी दलीलें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुन सकते हैं।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है। पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है। मृतक संख्या भी बढ़कर 5,30,916 हो गई है। (भाषा)

 

Exit mobile version