Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में ड्यूटी के दौरान तीन सैनिक शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (Line of Control) के पास गहरी खाई में गिरने जाने से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (Junior Commissioned Officer) (जेसीओ-JCO) सहित तीन सैनिक शहीद हो गए है।

सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना नियमित परिचालन कार्य के दौरान अग्रिम इलाके में हुई। सेना ने कहा कि अग्रिम इलाके में एक नियमित परिचालन के दौरान रास्ते पर बर्फ गिरी होने से एक जेसीओ और दो ओआर (अन्य रैंक) का एक दल गहरी खाई में गिर गया। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं।

माछिल सेक्टर में पिछले दो माह में यह दूसरी दुर्घटना है। पिछले साल नवंबर में माछिल में एक गश्ती दल पर भारी हिमस्खलन हुआ था, जिसमें सेना के तीन जवान हताहत हुए थे। वार्ता

Exit mobile version