Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वर्ष 1861 में पश्चिम बंगाल में जन्मे टैगोर को याद करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, गुरुदेव टैगोर की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि। कला से लेकर संगीत तक और शिक्षा से लेकर साहित्य तक, उन्होंने कई क्षेत्रों में एक अमिट छाप छोड़ी है।’

मोदी ने कहा, हम समृद्ध, प्रगतिशील और प्रबुद्ध भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। टैगोर नाटककार, दार्शनिक और कवि थे। उन्हें 1913 में साहित्य (Literature) के नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित किया गया था। (भाषा)

Exit mobile version