Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लुधियाना में गैस रिसाव में 6 की मौत, 10 हालत गंभीर, लोगों में दहशत

चंडीगढ़। लुधियाना (ludhiana) के एक रिहायशी इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री से गैस का रिसाव (gas leak) होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए।

पुलिस ने ये जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, गैस लीक के बाद छह लोगों की मौत हो गई और कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने वाले करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गैस पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

साथ ही इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है। कुछ लोग जान बचाने के लिए अपने अपने घरों से बाहर आ गए। (आईएएनएस)

Exit mobile version