Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान के चूरू में भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, 19 घायल

जयपुर। राजस्थान में चूरू (Churu) जिले के राजगढ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रक (truck) और पिकअप (pickup) वाहन की भिड़ंत में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये।

थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि जयपुरिया पट्टा गांव के पास ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में पिकअप वाहन में सवार तीन बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सालासर बालाजी मंदिर से हरियाणा के हिसार में लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाधिकारी ने बताया कि राजगढ़ अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

Exit mobile version