Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

योगी गरजेः सपा-बसपा के तमंचे की काट है भाजपा का टैबलेट

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस ने अपने शासन काल में युवाओं के हाथों में तमंचे (gun) थमाये थे जबकि उनकी सरकार युवा शक्ति को टैबलेट (Tablet) से लैस कर रही है।

महराजगंज शहर के निर्माणाधीन मंडी परिसर में एक चुनावी (Election) सभा को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि पहले व्यापारी झुक कर चलते थे और गुंडे माफिया सीना तान कर चलते थे मगर अब हालात बिल्कुल विपरीत हैं। आज व्यापारी सीना तान कर चलते हैं जबकि गुंडे माफिया के गले में पट्टा पड़ गया है। वह झुक कर चलते हैं। नगरों को सुरक्षित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, यूपी का नौजवान आज गर्व के साथ कह सकता है कि मैं यूपी के महराजगंज का हूं। पहले युवाओं को पहचान छिपानी पड़ती थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ रहा है। लोग आशा भरी निगहों भारत की ओर से देख रहे हैं। सुडान में फंसे लोग वापस आए। यह पीएम मोदी के द्वारा ही संभव हो पाया है। इंसेफलाइटिस से मौतें होती थी। किसी ने ध्यान नहीं दिया। सपा, बसपा, कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार ने इंसेफलाइटी को समाप्त कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी का मुफ्त उपचार किया गया। 15 करोड लोगों को राशन की सुविधा दी जा रही है। किसान सीना तान कर चल रहा है। किसान को सम्मान, युवा को सम्मान, महिला सुरक्षा, मेडिकल कालेज, एम्स का निर्माण हो रहा है। दिल्ली का पैसा जमीन पर दिखे सके, इसके लिए डबल इंजन की सरकार में पैसा दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ देने में किसी की जाति नहीं देखी गई। भेदभाव किसी के साथ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में चौक बाजार तक हाथी से जाना पड़ता था, अब 10 महराजगंज से चौक जाने में 10 मिनट लगता है। (वार्ता)

Exit mobile version