Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी वाराणसी में करेंगे ‘टेंट सिटी’ का उद्घाटन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी में बनाए गए टेंट सिटी का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे। वाराणसी (Varanasi) के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि गुजरात के कच्छ जैसे विभिन्न स्थानों पर इसी प्रकार की संरचनाओं के मॉडल का अध्ययन करने के बाद यहां टेंट सिटी की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी में 10 हेक्टेयर के तीन ‘क्लस्टर’ बनाए गए हैं। शर्मा ने बताया कि इसे पर्यटन की दृष्टि से एक नई छलांग के रूप में देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी में पर्यटकों की सहूलियत और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा गया है।

टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा होगी। इसमें स्विस कॉटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्त्रां, डायनिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग आदि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स गतिविधियां होंगी। (भाषा)

Exit mobile version