Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उत्तर प्रदेश सड़क दुर्घटना में छह की मौत

उन्नाव। उन्नाव (Unnao) जिले के लखनऊ-कानपुर राजमार्ग (Lucknow-Kanpur Highway) पर रविवार देर रात तेज रफ्तार एक ट्रक (car) ने कार (truck) को टक्कर मार दी और फिर राहगीरों को कुचल दिया। इससे छह लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अचलगंज थाना अंतर्गत आजाद मार्ग चौराहे के पास हुआ।

आजाद मार्ग चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने एक कार और बाइक को टक्कर मार दी और बाद में राहगीरों को कुचल दिया। इसी दौरान डंपर चार पहिया वाहन को घसीटता हुआ खाई में गिर गया। ट्रक की चपेट में आई कार में करीब चार से पांच लोग फंसे बताए जा रहे हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। इलाके के आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव किया और एक रोडवेज बस में भी तोड़फोड़ की।

गुस्साई भीड़ ने उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे एक कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राजमार्ग पर यातायात बहाल किया। (आईएएनएस)

Exit mobile version