Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ आज असम और मणिपुर जाएंगे

गुवाहाटी। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड (Jagdeep Dhankhar) आज असम (Assam) और मणिपुर (Manipur) जायेंगे। वे डिब्रुगढ विश्‍वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें और दीक्षांत भाषण देंगे। असम के राज्‍यपाल गुलाब चन्‍द कटारिया, मुख्‍यमंत्री हिमन्‍ता बिस्‍वा सरमा और केन्‍द्रीय मंत्री रामेश्‍वर तेली इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

डिब्रुगढ विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना 1965 में हुई थी और यह ऊपरी असम के प्रमुख संस्‍थानों में से एक है।
उपराष्‍ट्रपति दोपहर में मणिपुर के इम्‍फाल में धनामंजुरी विश्‍वविद्यालय का दौरा करेंगे। वे विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। इस बातचीत से युवाओं को महत्‍वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा।

Exit mobile version