Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूर्वोत्तर को मिला पहला एम्स

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर को पहले एम्स का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री असम के प्रसिद्ध बिहू उत्सव के मौके पर गुवाहाटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने एम्स का उद्घाटन किया। यह किसी भी पूर्वोत्तर राज्य का पहला एम्स है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यहां कुल 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर हमला भी किया है और कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर के विकास की अनदेखी की।

असम की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने सबसे पहले उन्होंने गुवाहाटी में एम्स का उद्घाटन किया। इसके अलावा नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत की। बाद में वे हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री शाम छह बजे सुरसजाई स्टेडियम पहुंचे, जहां 31 जिलों के 10 हजार से ज्यादा कलाकारों ने एक साथ बिहू नृत्य की प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले गुवाहाटी में एम्स का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया और इशारों में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस बात से निराश हैं कि उनको क्रेडिट नहीं मिलती है। मोदी ने कहा- क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है। प्रधानमंत्री ने असम के लोगों को बिहू की बधाई देते हुए कहा- इस पावन अवसर पर असम के, नॉर्थ-ईस्ट के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को आज एक नई ताकत मिली है। आज नॉर्थ-ईस्ट को अपना पहला एम्स मिला है और असम को तीन नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं।

मोदी ने कहा- हम आपके सेवक होने की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ-ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है। आज नॉर्थ-ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है। भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने असम में ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत की। साथ ही लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बांटें।

Exit mobile version