Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत का दौरा करेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत का दौरा करेंगे। शंघाई सहयोग संगठन, एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिलावल भुट्टो जरदारी चार और पांच मई को भारत जाएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। भारत ने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो जरदारी और चीन के किन गैंग सहित शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों को मई में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

इससे पहले एससीओ की बैठक उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई थी। बहरहाल, विदेश मंत्रालय ने कहा है- विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी चार और पांच मई को गोवा में आयोजित होने वाले विदेश मंत्रियों की शंघाई सहयोग परिषद में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही हफ्तों से चली आ रही इन अटकलों पर विराम लग गया कि भुट्टो व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में हिस्सा लेंगे या नहीं।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा- बैठक में हमारी भागीदारी एससीओ चार्टर और प्रक्रियाओं के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और पाकिस्तान की विदेश नीति की प्राथमिकताओं में क्षेत्र को दिए जाने वाले महत्व को दिखाती है। यह हाल के वर्षों में किसी भी पाकिस्तानी नेता का भारत का पहला उच्चस्तरीय दौरा होगा। इससे दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट के कम होने की उम्मीद है।

Exit mobile version