Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

PM Modi की कर्नाटक के लोगों 10,800 करोड़ की सौगात, लाभान्वित होंगे किसान

Narendra Modi Karnataka Visit: कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पूरी तरह से जुटी है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को कर्नाटक में सौगातें बांटते नजर आए। पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन भी किया।

2.3 लाख घरों को उपलब्ध होगा पेयजल
पीएम मोदी ने गुरूवार को सभी घरों में नल से जल की आपूर्ति के लिए यादगीर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी। करीब 2,050 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना से यादगीर जिले की 700 से अधिक ग्रामीण बस्तियों और तीन कस्बों के लगभग 2.3 लाख घरों को पेयजल उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:- फ्लाइट में महिला पर किया था पेशाब, एयर इंडिया ने 4 महीने का लगाया प्रतिबंध

किसानों को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर-विस्तार नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना का भी उद्घाटन किया। इससे कलबुर्गी, यादगिर और विजयपुर जिलों के 560 गांवों के तीन लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें:- 71 हजार युवाओं का सपना हो रहा सच, PM Modi कल सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

ये सब भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम के अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा सहित कई नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस को मिटवाने पड़ रहे दिवारों पर लिखे ’खालिस्तान जिंदाबाद’…. के नारे

Narendra Modi Karnataka Visit: बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनावों से पहले ये दूसरा दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि पहुंचे थे और एक रोड शो किया था। जिसमें पीएम मोदी को भारी जन समर्थन मिला था।

ये भी पढ़ें:- ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट के लिए पुलिस हिरासत में अभिनेत्री राखी सावंत

Exit mobile version