Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रियंका का प्रधानमंत्री पर तीखा हमला

नई दिल्ली। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद केंद्र सरकार पर हमले की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाली। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा हमला किया।  प्रियंका ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कायर है। प्रियंका ने भगवान राम से लेकर पांडवों तक का मुद्दा उठाया और परिवारवाद के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है इसलिए उन्हें क्यों शर्म आएगी अपने परिवार पर।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा- आज तक हम चुप रहे हैं तो आप हमारे परिवार का अपमान करते गए। मैं पूछना चाहती हूं कि एक आदमी का कितना अपमान करोगे। मुझ पर केस लगा दो, लेकिन सच ये है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है। उन्होंने परिवारवाद के आरोपों का जवाब देते हुए कहा- आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?

प्रियंका ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- मेरे पिता का संसद में अपमान किया गया। ये लोग शहीद के बेटे को देशद्रोही कहते हैं, मीर जाफर कहते हैं। एक मुख्यमंत्री तो यहां तक कहते हैं कि राहुल को पता ही नहीं उनका पिता कौन है। आपके प्रधानमंत्री भरी संसद में कहते हैं कि हमारा परिवार नेहरू नाम क्यों इस्तेमाल करता है। आपको कोई सजा नहीं मिलती, न संसद से बाहर निकालता है।

राहुल पर हुए मुकदमे को राजनीतिक साजिश बताते हुए उन्होंने कहा- जिस व्यक्ति ने सूरत में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, वह कोर्ट में गया और एक साल के लिए अपने ही मामले पर रोक लगाने के लिए कहा। लेकिन राहुल गांधी के अदानी पर संसद में भाषण देने के बाद मामले को फिर से ओपन करवाया। एक महीने के अंदर सुनवाई हुई और राहुल को दोषी करार दिया गया।

Exit mobile version