Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है ’श्रद्धा’ का खूंखार कातिल ’आफताब’!

नई दिल्ली | Shraddha Murder Case: अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर का मर्डर कर उसके शव के 35 टुकड़े करके दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों में फेंकने वाले आरोपी आफताब को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी आफताब ने कोर्ट में दो अर्जियां दायर की है। जिसमें उसने उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा जताई है।

श्रद्धा के खौफनाक तरीके से कत्ल करने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब उसका आरोपी आफताब पूनावाला कोर्ट से हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट पुलिस से वापस उसे दिलाने की मांग कर रहा है। जिसके लिए आफताब ने साकेत कोर्ट में दो अर्जी लगाईं हैं। इसमें आफताब पूनावाला ने कहा कि, वह आगे की वह उच्च शिक्षा के लिए अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र पुलिस से वापस प्राप्त करना चाहता है और दूसरी जेल में पढ़ाई के लिए उसे स्टेशनरी का सामान उपलब्ध कराए जाए।

Shraddha Murder Case: बता दें कि, आफताब पूनावाला अभी दिल्ली पुलिस की कैद में है और तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे बंद है और उसके सभी दस्तावेज दिल्ली पुलिस के पास जब्त हैं। गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर (27) की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर हत्या कर दी।

पुलिस पर लगाया आरोप
Shraddha Murder Case: इसी के साथ आफताब पुनावाला ने अपने वकील के माध्यम से पुलिस पर आरोप लगाया है कि, पुलिस ने चार्जशीट की कॉपी और वीडियो सबूत को व्यवस्थित ढंग से नहीं कराया है। ऐसे में कोर्ट से अपील करते हुए चार्जशीट को तरीके से पलब्ध कराए जाने की भी मांग की है। जिसमें कहा गया है कि, चार्जशीट और वीडियो फॉर्मेट एडवांस कंप्यूटर में सपोर्ट नहीं कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने जानबूझकर चार्जशीट में ऐसा फॉर्मेट दिया है, जिसे पढ़ा नहीं जा सके। बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर मर्डर केस में 3,000 पेज की चार्जशीट तैयार की है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने 100 गवाहों की एक लिस्ट भी तैयार की है।

Exit mobile version