Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Bank Holidays: सितंबर में आ रहा बैंक में 15 दिन की छुट्टियों का मेला, चेक करें लिस्ट

September Bank Holidays

source- moneycontrol

September Bank Holidays: अगस्त का महीना खत्म होने को है और 2 दिन बाद सितंबर माह शुरू होने जा रहा है. महीना शुरू होते ही हम सबसे पहले यह देखते है कि महीने में छुट्टियां कब है और कितने दिन की है. नए महीने शुरू के होते ही हमें सबसे पहले छुट्टियों का इंतजार रहता है. सितंबर का महीना बैंक के कर्मचारियों के लिए अच्छा होने वाला है. सितंबर के महीने में बैंक वालों के लिए छुट्टियों का भरमार आया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.

RBI के हॉलिडे कैलेंडर 2024 के अनुसार, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सितंबर में कुल 15 दिनों तक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक से जुड़े काम हैं तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि बैंक बंद होने पर आपको परेशानी न हो. सितंबर में 15 दिनों की छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं.

also read: Rajasthan: भारत की सबसे डरावनी जगह जहां शाम होते ही जाग जाती हैं बुरी आत्माएं

ये है बैंकों की पूरी लिस्ट

1 सितंबर: रविवार
4 सितंबर: तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा (गुवाहाटी)
7 सितंबर: गणेश चतुर्थी (लगभग पूरे भारत में)
8 सितंबर: रविवार
14 सितंबर: दूसरा शनिवार, फर्स्ट ओणम (कोची, रांची और तिरुवनंतपुरम)
15 सितंबर: रविवार
16 सितंबर: बारावफात (लगभग पूरे भारत में)
17 सितंबर: मिलाद-उन-नबी (गंगटोक और रायपुर)
18 सितंबर: पंग-लहबसोल (गंगटोक)
20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू और श्रीनगर)
22 सितंबर: रविवार
21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोची और तिरुवनंतपुरम)
23 सितंबर: महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस (जम्मू और श्रीनगर)
28 सितंबर: चौथा शनिवार
29 सितंबर: रविवार

राज्यों में बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक जैसी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. बैंकों के बंद रहने के बाद भी ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.

Exit mobile version