Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Cracked Heels: सर्दियों में फटी एड़ियों से हैं परेशान, तो आजमाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे

Cracked Heels

Cracked Heels: सर्दियां आते ही खांसी-जुकाम से अलावा कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें ड्राई स्किन और बालों के साथ पैरों की एड़ियां फटना भी आम बात है। लेकिन कई बार ये समस्या काफी ज्यादा बढ़ने लग जाती है कि इसके कारण दर्द होना या खून आने लगता है। इसके अलावा व्यक्ति की पर्सनालिटी पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खे का उपयोग कर सकते है, आइए जानते हैं।

क्यों फटती हैं एडियां?

क्या आप जानते हैं कि एडियां क्यों फटती हैं। गंदगी और खराब स्किन केयर रूटीन की वजह से एड़ियां फट जाती हैं। साथ ही ठंड के कारण स्किन ड्राई होने की वजह से भी फट जाती है। साथ ही इसके फटने का कारण विटामिन्स की कमी और हार्मोनल डिसबैसेंस भी हो सकती है।

नारियल तेल

आपको बता दें नारियल का तेल गुणों का खजाना है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल तेल, आपकी त्वचा को ही नहीं बल्कि आपकी एड़ियों का भी ध्यान रखता है। अगर आपकी एड़ियों में भी खून आने लगा हैं, तो उन पर तीन बार रोज नारियल तेल लगाएं। इसे कुछ दिनों तक करने से आपको फायदा होने लगेगा।

मलाई

आप अपनी पैरों की एड़ियां को सही करने के लिए इसमें मलाई का उपयोग कर सकते हैं। वहां लगे गहरे घावों के स्थान पर मलाई लगा सकते हैं। ये हफ्ते भर में ही मलाई जैसा हो जाएगा।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है। आप इसका उपयोग फटी हुई एड़ियों को ठीक करने में कर सकते हैं। रात को सोने से पहले अपने पैरों को धो लें फिर इस पर एलोवेरा जेल लगाएं। इससे फटी हुई एड़ियां जल्दी भरने में मदद होगी।

read more: Shortest Day of the Year: आ गया साल का सबसे छोटा दिन, जानें इसका खास महत्व

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया। यह खबर केवल सामान्य जानकारी के लिए है, आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

read more: उत्तराखंड का मां भगवती का प्रिय फूल, तिजोरी में रखा तो हो जाएंगे मालामाल

Exit mobile version