Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रेलवे की बड़ी पहलः रोजगार मेले में देगा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय रेलवे आगामी 10 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन कर रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के 500 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देगा। यह नियुक्ति पत्र देने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अजमेर आएंगे जिनके कार्यक्रम के अंतिम स्वरूप दिया जाना है।

अजमेर के जीएलओ ग्राउंड पर इस रोजगार मेले का आयोजन होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इससे जुड़ेंगे। रेलवे ने सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए ई कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। उसके निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को उपस्थित रहकर अपना नियुक्ति पत्र लेना होगा।

बताया जा रहा है कि रेलवे अपने स्तर पर पहली बार रोजगार मेला आयोजित कर रहा है। अजमेर रेलवे के अधिकारियों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के संभावित आगमन को देखते हुए तैयारियां शुरू की है। (वार्ता)

Exit mobile version