Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सावन का चौथा सोमवार आज, महादेव की ऐसे करें पूजा चमक जाएगी किस्मत

Shravan Fourth Somwar

Shravan Fourth Somwar: महादेव के सावन का पवित्र महीना चल रहा है. आज सावन का चौथा सोमवार है और सावन के महाने में सोमवार का अत्यधिक महत्व होता है, कहा जाता है कि सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को अत्यधिक प्रिय होता है. सोमवार, चौथे सोमवार, शुक्ल योग और स्वाति नक्षत्र का योग है. इस दिन भद्रा भी लग रही है, लेकिन वह पाताल में रहेगी.(Shravan Fourth Somwar)

also read:Phir Aayi Haseen Dilroba Movie Review:एक बार फिर हसीन दिलरुबा के प्यार में किसने जान गंवाई,किसका टूटा दिल…

सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा और जलाभिषेक किया जाता है. आप सावन के चौथे सोमवार पर महादेव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक भी कर सकते हैं. सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अराधना की जाती है. सावन के सोमवार का व्रत करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है.

भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो सावन के सोमवार पर उन्हें कुछ विशेष चीजों से अभिषेक करें. धार्मिक मान्यता है कि इससे विवाह के योग बनेंगे और मनवांछित वर मिलेंगे.सावन के महीने में देवों के देव महादेव पृथ्वी लोक पर वास करते है. धार्मिक मत है कि सावन में शिवजी की पूजा और व्रत करने से साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है और सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

सावन के चौथे सोमवार पर शुभ मुहुर्त

सावन के चौथा सोमवार का व्रत सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर रखा जाएगा. सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 12 अगस्त को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:23 मिनट से लेकर 5:06 मिनट तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 मिनट से लेकर दोपहर 12:52 मिनट तक रहेगा.(Shravan Fourth Somwar)

सावन सोमवार पूजा विधि

1. सुबह जल्दी उठकर पूजा-पाठ के साथ अपने दिन की शुरूआत करें.
2. इसके बाद साफ पानी से स्नान कर सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
3. अब घर के मंदिर में चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं.
4. उस चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा रखें.
5. फिर जल में पंचामृत मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
6. शिवजी को बेलपत्र, पान, सुपारी,अक्षत और माता पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें.
7. अब देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें.
8. इसके बाद खीर, फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं.
9. अंत में लोगों को प्रसाद बांटे और श्रद्धा अनुसार गरीबों को दान करें.

सावन के चौथे सोमवार को इन चीजों से करें अभिषेक

अगर आप जीवन में लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो सावन के चौथे सोमवार के दिन स्नान-ध्यान के करने के बाद गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर महादेव का अभिषेक करें. ऐसा माना जाता है कि इससे कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव खत्म हो जाता है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है.(Shravan Fourth Somwar)

धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. अगर आप भी सावन सोमवार के दिन महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन के चौथे सोमवार पर गंगाजल में चंदन मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. ऐसा करने से व्यक्ति को मंगल दोष से मुक्ति छुटकारा मिलता है. साथ ही विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और मनचाहा वर मिलता है.

Exit mobile version