Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जून में 1.85 लाख करोड़ जीएसटी मिला

GST collection

GST collection

नई दिल्ली। जून के महीने में केंद्र सरकार ने वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी से 1.85 लाख करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया है। सालाना आधार पर इसमें 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार, एक जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले यानी जून 2024 में सरकार ने 1.73 लाख करोड़ रुपए जीएसटी से हासिल किए थे। हालांकि, अप्रैल और मई के मुकाबले जून 2025 का राजस्व थोड़ा कम रहा।

महीने दर महीने के आधार पर जून में जीएसटी राजस्व कम मिला है। अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ रुपए और मई में 2.01 लाख करोड़ रुपए जीएसटी के रूप में जुटाए गए थे। इस बीच मंगलवार, एक जुलाई को देश में जीएसटी लागू हुए आठ साल पूरे हो गए हैं। एक जुलाई 2017 को देश में जीएसटी लागू किया गया था। इन आठ वर्षों में जीएसटी राजस्व के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बना है।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में कुल जीएसटी संग्रह 22.08 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो पांच साल पहले यानी 2020-21 में सिर्फ 11.37 लाख करोड़ था। इस तरह पांच साल में टैक्स वसूली करीब दोगुनी हो गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में हर महीने औसत जीएसटी संग्रह 1.84 लाख करोड़ रुपए रहा। यह 2020-21 में 95 हजार करोड़ रुपए था। जीएसटी लागू होने के समय रजिस्टर्ड करदाताओं की संख्या 65 लाख थी, जो अब बढ़कर 1.51 करोड़ से ज्यादा हो गई है। यह संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है।

Exit mobile version