Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जुलाई में 1.96 लाख करोड़ जीएसटी मिला

GST collection

GST collection

नई दिल्ली। वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी संग्रह में जुलाई महीने में सालाना आधार पर साढ़े सात फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि महीने दर महीने के आधार पर करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने जुलाई 2025 में जीएसटी से 1.96 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। शुक्रवार, एक अगस्त को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले यानी जुलाई 2024 में सरकार ने 1.82 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह किया था।

इस साल जून के मुकाबले जुलाई का कलेक्शन 11 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है। जून में 1.85 लाख करोड़ रुपए जीएसटी वसूला गया था। इससे पहले अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ रुपए और मई में 2.01 लाख करोड़ रुपए जीएसटी के रूप में जुटाए गए थे। पिछले महीने देश में जीएसटी लागू हुए आठ साल पूरे हो गए हैं। एक जुलाई 2017 को देश में जीएसटी लागू किया गया था। इस दौरान कर संग्रह के आंकड़ों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। वित्त वर्ष 2024-25 में सकल जीएसटी संग्रह 22.08 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो पांच साल पहले 2020-21 में सिर्फ 11.37 लाख करोड़ था। इस तरह पांच साल में टैक्स वसूली लगभग दोगुनी हो गई है।

Exit mobile version