Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश में ट्रेन पटरी से उतरी, 1 की मौत

Bangladesh Train Accident :- बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके गाज़ीपुर में बुधवार को एक ओवरपास पर ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय जॉयदेबपुर रेलवे स्टेशन के प्रमुख हनीफ अली ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुई, जिसमें लगभग आठ लोग घायल भी हो गए। उन्होंने कहा इंजन सहित ट्रेन की सात बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण राजधानी ढाका से देश के अन्य हिस्सों तक रेलवे संचार घंटों तक बाधित रहा। विपक्ष के आंदोलन के दौरान कथित तौर पर गाज़ीपुर में रेलवे लाइन का एक हिस्सा तोड़ दिए जाने के बाद ट्रेन पटरी से उतरी। विपक्षी आंदोलन के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई है। अक्टूबर से लगभग हर दिन ढाका और दूसरे इलाकों में पुलिस और श्रमिकों के बीच झड़पें हुई हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version