यूनुस का भारत विरोधी बयान
न्यूयॉर्क। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका जाकर भारत विरोधी बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में शामिल होने पहुंचे यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच दिक्कतें हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि शेख हसीना का भारत में होना दोनों देशों के संबंधों को मुश्किल बना रहा है, क्योंकि वे उनकी मेजबानी कर रहे हैं, जिन्होंने यह सारी दिक्कतें पैदा कीं। यूनुस ने आरोप लगाया कि भारत को छात्र नेताओं का काम पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘भारत हमारे खिलाफ फेक न्यूज फैला रहा है।...