नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टी20 विश्व कप मुकाबलों के लिए बांग्लादेश के मैच की जगह नहीं बदलेगी। उसे भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे। आईसीसी ने पहले भी कहा था कि टूर्नामेंट का शिड्यूल जारी हो गया है और उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता है। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत में नहीं खेलने की अपनी मांग पर विचार के लिए एक दिन का और समय दिया है।
बताया जा रहा है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में 16 में से 14 सदस्य देशों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ वोट किया। केवल पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया। गुरुवार, 22 जनवरी तय बांग्लादेश को तय करना है कि वह विश्व कप में हिस्सा लेगा या नहीं। अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेलने से इनकार जारी रखा, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है।
असल में बुधवार को आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बाकी सदस्य देशों के साथ मीटिंग की। आईसीसी ने कहा कि अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत नहीं गया तो दूसरी टीम को मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि बैठक में सुरक्षा चिंताओं का आकलन किया गया और यह पाया गया कि भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों, अधिकारियों या मीडिया के लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को मुंबई की आईपीएल टीम से निकाले जाने के विरोध में बांग्लादेश ने भारत में नहीं खेलने का ऐलान किया था। उसने कहा था कि उसके मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जाएं। लेकिन आईसीसी ने इससे इनकार कर दिया है।


