श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को देर रात में दो राउंड फायरिंग हुई। भारतीय सेना ने भी इस पर जवाबी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि छह, राष्ट्रीय राइफल्स के जवान केरन सेक्टर में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा रहे थे। इसी दौरान फायरिंग हुई। भारतीय सेना ने भी फायरिंग करके इसका जवाब दिया।
बताया जा रहा है कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। यह संभावना भी जताई गई है कि पाकिस्तान की ओर से फायरिंग घुसपैठियों की मदद के लिए की गई हो सकती है। इससे पहले मंगलवार रात जम्मू कश्मीर के कठुआ में सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया था। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। पिछले 10 दिनों में बॉर्डर के पास ड्रोन देखे जाने की यह पांचवी घटना थी।


