Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूपी की बस नेपाल में नदी में गिरी 14 यात्रियों की मौत

काठमांडू। नेपाल के तनहुन जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक भारतीय बस (Indian Bus) संतुलन खोने के बाद नदी में जा गिरी। इस बस में 40 भारतीय सवार थे। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है, लेकिन प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय बस जब तनहुन जिले में दाखिल हुई तो यहां मार्सयांगडी नदी (Marsyangdi River) में जा गिरी। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर नेपाल ट्रेंडिंग में है। सोशल मीडिया यूजर लगातार नेपाल की सड़क हादसे का वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं और लोगों के सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल और नेपाल की सेना मौके पर पहुंच गई है। नेपाल की सेना द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह 11.30 बजे हुई। ज्ञात हो कि पोखरा (Pokhara) नेपाल का टूरिस्ट प्लेस है। नेपाल घूमने के लिए आने वाले लोग पोखरा जरूर आते हैं। बताया जा रहा है कि सभी 40 लोग घूमने के सिलसिले में नेपाल आए थे। वहीं, गाड़ी उत्तर प्रदेश की है। माना जा रहा है कि बस में सवार लोग भी यूपी के रहने वाले होंगे। इधर, उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त के अनुसार, नेपाल में हुई घटना के संबंध में, हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या राज्य से कोई इसमें शामिल है या नहीं।

Also Read:

सेबी ने अनिल अंबानी समेत 24 अन्य को कैपिटल मार्केट से किया बैन

अडानी मामले में कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन

Exit mobile version