Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चलती बस में आग लगी, 20 की मौत

कुर्नूल। राजस्थान के जैसलमेर के बाद अब आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में बस में आग लगने की भयावह घटना हुई है। शुक्रवार को कुर्नूल के चिन्नाटेकुर के पास एक निजी बस में आग लग गई। इसमें 20 यात्री जिंदा जल गए। पिछले ही हफ्ते राजस्थान के जैसलमेर के पास एक बस में आग लग गई थी, जिसमें 21 लोगों की जल कर मौत हो गई थी। कुर्नूल के हादसे में दो बच्चों सहित 21 लोगों की जान बच गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई। देर शाम तक 11 शवों की पहचान हो गई थी, जबकि नौ के बारे में पता नहीं चल पाया था।

बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस की एक बाइक से टक्कर हो गई थी, जिसमें बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई। इससे बस में तुरंत आग लग गई। हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई। प्रधानमंत्री और राज्य सरकार की ओर से राहत का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया। वहीं तेलंगाना सरकार के परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि तेलंगाना सरकार बस हादसे में मारे गए राज्य के लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता के रूप में देगी। घायलों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।​

Exit mobile version