Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बंगाल की हिंसा में 22 गिरफ्तार

वक्फ कानून

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आठ अप्रैल को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से आठ आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है। जंगीपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने आठ अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी थी। इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थी। झड़प में प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। ध्यान रहे वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और कई विपक्षी पार्टियों ने कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। इस सिलसिला में अब तक सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं।

Also Read: मदुरै में लेफ्ट की दुविधा

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच 10 याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगी। बेंच में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन शामिल होंगे।

कानूनी लड़ाई के साथ साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने गुरुवार से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू किया। वक्फ कानून के खिलाफ गुरुवार को भोपाल में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को दोपहर दो से शाम चार बजे तक दो घंटे का प्रदर्शन किया गया। इस तरह का प्रदर्शन पूरे देश में होगा। बिल के कानून बनने से पहले इस संगठन ने बिहार और आंध्र प्रदेश में प्रदर्शन किया था।

Pic Credit: ANI

Exit mobile version