Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ईपीएफ पर 8.25 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा

एडीबी

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ में जमा पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भविष्य निधि खाते में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज दर 8.25 फीसदी बरकरार रखा गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की शुक्रवार, 28 फरवरी को बैठक हुई, जिसमें ब्याज दर में बदलाव नहीं करने का फैसला हुआ।

इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर को 8.15 से 0.10 फीसदी बढ़ा कर 8.25 फीसदी किया गया था। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 8.10 से 0.05 फीसदी बढ़ा कर 8.15 फीसदी किया गया था। इस तरह दो साल बाद पहली बार ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने भविष्य निधि के जमा पर ब्याज दर को घटा कर 8.10 फीसदी कर दिया था, जो 43 साल का सबसे निचला स्तर था।

Exit mobile version