Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एडीबी ने विकास दर का अनुमान घटाया

नई दिल्ली। मॉर्गन स्टेनली के बाद अब एशियाई विकास बैंक यानी एडीबी ने भी भारत के विकास दर का अनुमान घटा दिया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर में बड़ी गिरावट के बाद एक एक करके एजेंसियां अपने अनुमानों की समीक्षा कर रही हैं। एडीबी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 भारत के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की विकास दर के अनुमान को घटा कर 6.5 फीसदी कर दिया है। इससे पहले एडीबी ने विकास दर का अनुमान सात फीसदी बताया था।

एडीबी ने निजी निवेश और मकानों की मांग में उम्मीद से कम विकास के कारण जीडीपी के विकास दर के अनुमान को घटाया है। इतना ही नहीं एडीबी ने अगले वित्त वर्ष यानी 2025-26 के लिए भी भारत की जीडीपी की विकास दर के पूर्वानुमान को कम कर दिया है। एडीबी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी विकास दर के अनुमान को घटाकर 7.2 से घटा कर सात फीसदी कर दिया है।

एडीबी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि एशिया और प्रशांत की अर्थव्यवस्थाओं के 2024 में 4.9 फीसदी की विकास दर से बढ़ने का अनुमान है, जो एडीबी के सितंबर के पांच फीसदी के पूर्वानुमान से थोड़ा कम है। गौरतलब है कुछ दिनों पहले मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर के अनुमान को संशोधित कर के 6.3 फीसदी किया था। पहले उसका अनुमान 6.7 फीसदी का था। माना जा रहा है कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में विकास दर में गिरावट के बाद एजेंसी ने अपने अनुमान में संशोधन किया है।

Exit mobile version