Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दो यात्री चमत्कारिक रूप से जिंदा बचे

अहमदाबाद। एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से 240 लोगों की मौत हो गई और दो यात्री चमत्कारिक तरीके से जिंदा बच गए। जिंदा बचे यात्रियों में से एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। दूसरा यात्री भी घायल है लेकिन वे बातचीत करने की स्थिति में थे। विमान में 11 ए सीट पर बैठे रमेश विश्वास कुमार इतने भीषण हादसे में जिंदा बच गए।

रमेश विश्वास कुमार का विमान के मलबे से निकलते हुए वीडियो सामने आया। उन्होंने बताया कि वे विमान की 11ए सीट पर बैठे थे। घायल रमेश विश्वास कुमार ने बताया, ‘टेकऑफ के 30 सेकेंड बाद ही प्लेन जबरदस्त आवाज के साथ क्रैश हो गया। मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थी। प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए थे। मुझे किसी ने उठाया और एम्बुलेंस में डाल दिया’। उन्होंन् कहा, ‘मेरा भाई भी मेरे साथ प्लेन में सफर कर रहा था। प्लीज उसे ढूंढने में मेरी मदद कीजिए’।

Exit mobile version