Ahmedabad Plane Crash

  • पायलट की गलती वाली रिपोर्ट पर भड़के मंत्री

    नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसा पायलट की गलती से होने का दावा करने वाली रिपोर्ट पर नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू नाराज हुए हैं। उन्होंने इस रिपोर्ट के गलत बताया और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी एएआईबी की अंतिम रिपोर्ट आने का इंतजार करने को कहा है। केंद्रीय मंत्री नायडू ने मीडिया से संयम बरतने की अपील की है और साथ ही जल्दबाजी में किसी नतीजे पर न पहुंचने की सलाह दी है। राममोहन नायडू ने कहा है, ‘एएआईबी की जांच जारी है। फाइनल जांच रिपोर्ट जारी होने तक कोई कमेंट न करें’। गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद...

  • दोनों इंजन बंद होने से हुआ हादसा

    नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के एक महीने बाद इसकी शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें कहा गया है कि हादसा दोनों इंजन बंद होने की वजह से हुआ है। फ्यूल स्विच ऑफ होने की वजह से दोनों इंजन बंद हुए हो सकते हैं। रिपोर्ट सामने आने के साथ ही इस बात पर बहस भी छिड़ गई है कि हादसा तकनीकी खामी की वजह से हुआ या मानवीय भूल की वजह से हुआ। इसका कारण यह है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट दूसरे से पूछ रहा है कि क्या उसने फ्यूल स्विच बंद किया, जिसके जवाब में...

  • ब्लैक बॉक्स का डाटा एनालाइज नहीं हुआ

    अहमदाबाद में विमान हादसे के 19 दिन हो गए हैं यानी करीब तीन हफ्ते होने जा रहे हैं और अभी तक दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स का डाटा एनालाइज नहीं हुआ है। पहले खबर आई थी कि आग लगने की वजह से विमान का ब्लैक बॉक्स डैमेज हुआ है और उसका डाटा रिकवर करने के लिए उसे अमेरिका भेजा जाएगा। यह खबर आने के बाद पिछले 10 दिन से सरकार इसका खंडन करने में लगी है और कहा जा रहा है कि भारत में डाटा रिकवर कर लिया गया है और अब उसको एनालाइज किया जाएगा। टुकड़ों टुकड़ों में कुछ...

  • एयर इंडिया के चार अधिकारी हटाए गए

    नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपने चार अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने कुछ दिन बाद ही ये चारों लोग कंपनी के एक कार्यालय में पार्टी कर रहे थे। इनके पार्टी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इन चारों को एयर इंडिया से जुड़ी कंपनी एआईसैट्स के ऑफिस में पार्टी करते देखा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इन चारों को नौकरी से निकाल दिया गया। गौरतलब है कि विमान हादसे में एक को...

  • ब्लैक बॉक्स का डाटा रिकवर हुआ

    नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से विमान के ब्लैक बॉक्स का डाटा रिकवर होने को लेकर संशय जताया जा रहा था। धमाके के बाद लगी आग से ब्लैक बॉक्स को नुकसान हुआ था और कहा जा रहा था कि डाटा रिकवर करने के लिए इसे अमेरिका भेजा जाएगा। लेकिन देश में इसका डाटा रिकवर कर लिया गया है। इसका मतलब है कि अब हादसे के रहस्य पर से परदा हट जाएगा। सरकार की ओर से गुरुवार को कहा गया कि डाटा डाउनलोड हो गया है। मेमोरी मॉड्यूल का एक्सेस भी मिल गया है। बताया गया है कि अब...

  • कठघरे में डीजीसीए भी

    विनियामक एजेंसियों की आखिर क्या भूमिका है? क्या यह किसी हादसे के बाद जांच कर पहले हुए उल्लंघनों को पता लगाने तक सीमित है या लगातार यह सुनिश्चित करना भी उनकी जिम्मेदारी है कि हर कंपनी तय नियमों का पालन करे? नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के तीन अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया है। डीजीसीए इस नतीजे पर पहुंचा कि इन अधिकारियों ने “सिस्टम नाकामी” एवं पायलटों के लाइसेंस, ड्यूटी रोस्टर, एवं अन्य तकाजों से जुड़े “कई तरह के उल्लंघनों” की स्थितियों में अपना कर्त्तव्य नहीं निभाया। समझा जाता है कि अक्सर पायलटों पर काम का अतिरिक्त...

  • विमान हादसों का सच क्या सामने आएगा?

    जिस तरह अहमदाबाद हादसे को लेकर दुनिया भर के लोगों की निगाहें इसके असल कारणों के इंतज़ार पर टिकी हुई हैं तो यह कहना ग़लत नहीं होगा कि विमान निर्माता बोइंग इस बात पर पूरा ध्यान देगी कि उसके रसूख पर कोई आंच न आए। यहाँ इस बात का उल्लेख आवश्यक होगा कि बोइंग अपने विमानों में आने वाली तकनीकी कमियों के चलते काफ़ी समय से सवालों के घेरे में पहले से ही है। अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद हर किसी के मन में यह डर बैठ गया है कि भारत में विमान यात्रा सुरक्षित है या...

  • ब्लैक बॉक्स जांच के लिए अमेरिका जाएगा

    नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद तलाश में ब्लैक बॉक्स तो मिल गया है लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से उसको नुकसान पहुंचा है। तभी कहा जा रहा है कि उसको जांच के लिए अमेरिका भेजा जाएगा। भारत के किसी लैब से उसका डाटा रिकवर नहीं हो पाएगा। गौरतलब है कि अहमदाबाद में 12 जून को बड़ी विमान हादसा हुआ था, जिसमें विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी और एक इमारत पर उसके गिरने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। विमान जिस इमारत...

  • अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में शामिल हुए ग्लोबल एविएशन एक्सपर्ट्स

    अहमदाबाद। भारत के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की अहमदाबाद विमान हादसे की जांच करने में मदद के लिए उच्च स्तरीय इंटरनेशनल एविएशन इन्वेस्टिगेटर्स और बोइंग के प्रतिनिधि अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अहमदाबाद विमान हादसे में क्रू समेत 241 लोगों की मृत्यु हो गई थी। कई सूत्रों के हवाले से बताया गया कि जांच प्रतिनिधिमंडल में यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी), फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और ब्रिटेन की सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) के अधिकारी शामिल हैं। इन्वेस्टिगेटर्स की जांच में भागीदारी ग्लोबल सिविल एविएशन नियमों, विशेष रूप से इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (आईसीएओ) के अनुसार है, जो विमान के...

  • विमान हादसा और भाग्य का खेल!

    टी के वैमानिकी विशेषज्ञ, के अनुसार विमान दुर्घटना में जीवित रहने की संभावना सीट की स्थिति, दुर्घटना का प्रकार और त्वरित निर्णय लेने पर निर्भर करती है। विश्वास की सीट आपातकालीन निकास के पास थी, जो कि बिना  किसी बड़े नुकसान के ज़मीन पर जा गिरी और उन्हें बाहर निकलने का मौका मिला। इसके अलावा, उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और भाग्य ने भी उनकी जान बचाई। अहमदाबाद में हुई भयानक विमान दुर्घटना के बाद भारत सरकार ने इस दुर्घटना की जाँच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति गठित की है और विमान निर्माण कंपनी बोइंग ने भी सहयोग की पेशकश की है।...

  • जांच के कई पहलू

    अपेक्षा है कि बहु-आयामी जांच से उन सभी पहलुओं पर से रहस्य हटेगा, जो अहमदाबाद में 265 लोगों की गई जान के लिए जिम्मेदार हैं। उन कारणों की जवाबदेही किस पर है, इसे भी बिना कोई पक्षपात के तय किया जाना चाहिए। अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान की हुई दुर्घटना की बहु-आयामी जांच का केंद्र का फैसला स्वागतयोग्य है। अपेक्षा है कि इससे उन सभी पहलुओं पर से रहस्य हटेगा, जो 265 लोगों की गई जान के लिए जिम्मेदार हैं। उन कारणों की जवाबदेही किस पर है, इसे भी बिना कोई पक्षपात के तय किया जाना चाहिए। यह तय...

  • रील बनाने वाले मंत्रियों से नाराजगी

    पता नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर इस पर गई है या नहीं और भाजपा के नेताओं ने इसको महसूस किया है या नहीं लेकिन किसी भी हादसे के समय वहां पहुंच कर रील बनवाने वाले मंत्रियों से लोगों की नाराजगी बढ़ रही है। सोशल मीडिया में लोग इसे अच्छा नहीं मान रहे हैं। वे चाहते हैं कि मंत्री फैसला करें, कार्रवाई करें और नतीजा दें। वे उनकी रील्स नहीं देखना चाहते हैं। यहां तक कि भाजपा के समर्थक और राइट विंग विचार वाले लोग भी इसकी आलोचना करते हैं। अभी टीडीपी के नेता और नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू...

  • विमान हादसा: किसी साजिश से तो नहीं?

    अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून को हुआ विमान हादसा बेहद दुखद और चिंताजनक है। इससे भारत के विमानन क्षेत्र की प्रतिष्ठा और भविष्य की संभावनाओं को क्षति हुई है। हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में जो आश्वस्ति का भाव था, इस हादसे ने निश्चित रूप से उसको कमजोर किया है। जो जन हानि हुई है वह कितनी भयावह और पीड़ादायक है, इसे  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के चेहरे से पढ़ा जा सकता है। हादसे के अगले दिन 13 जून को जब वे स्थिति का जायजा लेने, सुरक्षा की समीक्षा करने और पीड़ित परिवारों से मिलने अहमदाबाद पहुंचे...

  • अहमदाबाद में शवों की पहचान का इंतजार

    अहमदाबाद। एयर इंडिया के विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो दिन बाद भी शवों की पहचान का इंतजार है। इस बीच मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंच गया है। इनमें विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्यों का आंकड़ा 241 का है। शुक्रवार को मेडिकल टीम ने मृत लोगों के परिजनों के डीएनए सैम्पल लिए थे लेकिन शनिवार की देर शाम तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शनिवार को यह भी खबर आई कि शवों को रखने के लिए एयर इंडिया ने 170 ताबूत मंगाए हैं। अहमदाबाद सदर अस्पताल के एक वरिष्ठ...

  • खड़गे ने जिम्मेदारी तय करने की मांग की

    अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने गुरुवार, 12 जून की हुए विमान हादसे में घायल हुए लोगों और मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे की जगह का दौरा किया था और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। इसके एक दिन बाद शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती विमान हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। बाद में खड़गे ने कहा, ‘प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिससे हादसे...

  • तमाशबीनों के भभ्भड़ में ग़ायब होते स्वर

    यह समय किसी भी किस्म की रस्साकशी का नहीं है। लगातार अराजक होते जा रहे सोशल मीडिया मंच और उतना ही स्वेच्छाचारी मुख्यधारा मीडिया ऐसे अवसरों पर हमारी संवेदनाओं को कृत्रिम उबाल दे कर दरअसल उन्हें भोथरा बनाने का काम कर रहे हैं। उन के लिए हर घटना रंगमंचीय प्रस्तुति का विषय बन गई है। वे समझते हैं कि दृश्यों को उन की ज़रूरत के मुताबिक पठन, चित्रण, संगीत और रंगों में संयोजित कर के उछलकूद के अंदाज़ में पेश कर देना पत्रकारिता है। अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर रखा है। यह त्रासदी, ज़ाहिर है कि, मामूली...

  • 270 शव मिले, सात की पहचान

    अहमदाबाद। एयर इंडिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 270 पहुंच गई है। राहत और बचाव टीमों ने हादसे की जगह से 270 शव बरामद किए हैं। हालांकि शुक्रवार को देर शाम तक सिर्फ सात शवों की पहचान हो पाई थी। मेडिकल टीम ने ढाई सौ से ज्यादा लोगों के परिजनों के डीएनए सैम्पल लिए हैं ताकि शवों की पहचान की जा सके। इस बीच एयर इंडिया की उड़ान एआई 171 के हादसे के एक दिन बाद शुक्रवार को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी एएआईबी ने दो में से एक ब्लैक बॉक्स खोज लिया है। यह हॉस्टल की छत...

  • शाह के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई

    नई दिल्ली। अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने उनके बयान को असंवेदनशील बताया है। गौरतलब है कि अमित शाह गुरुवार को हादसे की जगह पर पहुंचे थे। उनके साथ नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू भी थे। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा, ‘जब कोई विमान हादसा होता है और लोगों की जान चली जाती है, तो गृह मंत्री की ओर से कम से कम जवाबदेही का वादा तो होना ही चाहिए। उन्हें भाग्य पर भाषण नहीं देना चाहिए,...

  • विमान क्रैश में 240 की मौत

    अहमदाबाद। गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में हाल के दिनों का सबसे बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होते ही इसमें आग लग गई और दो यात्रियों को छोड़ कर इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। विमान अहमदाबाद से गैटविक लंदन जा रहा था। इसमें दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग विमान में सवार थे। देर रात तक हादसे में केवल दो लोगों के चमत्कारिक तरीके से बचने की बात सामने आई है। बाकी सभी लोगों की मौत...

  • दो यात्री चमत्कारिक रूप से जिंदा बचे

    अहमदाबाद। एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से 240 लोगों की मौत हो गई और दो यात्री चमत्कारिक तरीके से जिंदा बच गए। जिंदा बचे यात्रियों में से एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। दूसरा यात्री भी घायल है लेकिन वे बातचीत करने की स्थिति में थे। विमान में 11 ए सीट पर बैठे रमेश विश्वास कुमार इतने भीषण हादसे में जिंदा बच गए। रमेश विश्वास कुमार का विमान के मलबे से निकलते हुए वीडियो सामने आया। उन्होंने बताया कि वे विमान की...

और लोड करें