नई दिल्ली। अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने उनके बयान को असंवेदनशील बताया है। गौरतलब है कि अमित शाह गुरुवार को हादसे की जगह पर पहुंचे थे। उनके साथ नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू भी थे। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा, ‘जब कोई विमान हादसा होता है और लोगों की जान चली जाती है, तो गृह मंत्री की ओर से कम से कम जवाबदेही का वादा तो होना ही चाहिए। उन्हें भाग्य पर भाषण नहीं देना चाहिए, न जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए कंधे उचका देना चाहिए’।
पवन खेड़ा ने कहा कि गृह मंत्री का ये बयान कि, ‘हादसों को कोई नहीं रोक सकता’ जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाना है। खेड़ा ने कहा, ‘अगर कुछ भी रोका नहीं जा सकता, तो फिर मंत्रालयों का होना ही क्या मतलब रखता है? विमान हादसे कोई दैवी आपदा नहीं होते, इन्हें रोका जा सकता है। इसलिए हमारे पास एविएशन रेगुलेटर, सेफ्टी प्रोटोकॉल और संकट से निपटने की व्यवस्था होती है’। खेड़ा ने कहा, ‘अगर गृह मंत्री की यही सोच है, तो क्या हमें सेफ्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर, नियम कानून और आपदा प्रबंधन में निवेश करना बंद कर देना चाहिए? बस सब कुछ किस्मत पर छोड़ दें और दिन खत्म मान लें’? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवालिया लहजे में कहा, ‘क्या इस वक्त गृह मंत्री को ऐसे बयान देने चाहिए? ये बहुत ही असंवेदनशील है’।