Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक्स के ग्रॉक पर सरकार का जवाब तलब

नई दिल्ली। एक तरफ सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने केंद्र सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है तो दूसरी ओर केंद्र सरकार ने एक्स से उसके आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टूल ग्रॉक को लेकर सवाल पूछा है। सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से ग्रॉक की ओर से अपशब्दों के कथित इस्तेमाल की शिकायतों पर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि कई लोगों ने शिकायत की ही है कि ग्रॉक ने सवाल जवाब के दौरान बदतमीजी की और गालियां दीं।

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स चैटबॉट ग्रॉक के खिलाफ कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है। उनका कहना है कि ग्रॉक ने उन्हें गालियां दीं। बताया जा रहा है कि इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से जवाब मांगा है। कहा जा रहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है। संसद में इस बात को लेकर अनौपचारिक रूप से चर्चा सुनने को मिला। भाजपा के साथ साथ कई विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने भी कहा कि एआई की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। इसे रेगुलेट करने के लिए कुछ नियम बनाने पर सहमति बन सकती है।

Exit mobile version