Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एयर इंडिया ने दिल्ली से वॉशिंगटन की उड़ान बंद की

नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमानों की मेंटनेंस और पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने की वजह से एयर इंडिया ने दिल्ली से वॉशिंगटन की उड़ान को बंद करने का ऐलान किया है। यह विमान सेवा एक सितंबर 2025 से बंद करने का फैसला किया गया है। इस फैसले के पीछे दो अहम वजहें बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि एयर इंडिया के 26 बोइंग 787-8 विमानों को अपग्रेड करने काम चल रहा है। इसकी वजह से कई विमान लंबे समय तक उड़ान के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। यह काम 2026 के अंत तक चलेगा।

इसके अलावा दूसरा कारण यह है कि पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद है, जिससे लंबी दूरी की उड़ानों में दिक्कत हो रही है। जिन यात्रियों ने एक सितंबर 2025 के बाद की बुकिंग की है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे। एक विकल्प दूसरी फ्लाइट में बुकिंग का है और दूसरा विकल्प पूरा पैसा वापस भी का मिलेगा। यात्री उसके बाद भी एयर इंडिया के इंटरलाइन पार्टनर जैसे अलास्‍का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्‍टा एयरलाइंस, के जरिए जेएफके, न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो या सैन फ्रांसिस्‍को होते हुए वॉशिंगटन डीसी जा सकते हैं।

एयरलाइंस की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘यह निलंबन मुख्य तौर पर एयर इंडिया के बेड़े में नियोजित कमी के कारण है। एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों को अपग्रेड करने का काम शुरू किया है। यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के मकसद से इस अपग्रेडेशन को पूरा किया जा रहा है और इसकी वजह से कम से कम 2026 के अंत तक किसी भी समय कई विमानों की अनुपलब्धता बनी रहेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान के ऊपर एयरस्‍पेस के लगातार बंद रहने से एयरलाइन की लंबी दूरी की उड़ानों पर असर पड़ेगा, जिससे उड़ानों का मार्ग लंबा हो जाएगा और परिचालन जटिलता बढ़ जाएगी।

Exit mobile version