विमान और हवाईअड्डे उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान और राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन सहित कई हवाईअड्डों को को बम से उड़ाने की धमकी बुधवार को मिली। एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी विमानन कंपनी इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर ईमेल के जरिए मिली। सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। ईमेल मिलने के बाद दिल्ली, मुंबई और गोवा सहित पांच हवाईअड्डों पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त चौकसी बरत रही हैं। उधर मुंबई से वाराणसी जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को बम से...