हवा में बंद हुआ विमान का इंजन
नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान का इंजन हवा में बंद हो गया। दूसरे इंजन के सहारे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खबरों के मुताबिक एयर इंडिया की उड़ान एआई 887 का दाहिना इंजन टेकऑफ के बाद बंद हो गया। उसमें ऑयल प्रेशर जीरो हो गया था। इसके चलते उसे दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा। बोइंग के इस विमान ने सोमवार की सुबह छह बज कर 10 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरी थी और छह बज पर 50 मिनट पर इसे वापस दिल्ली हवाईअड्डे पर लैंड कराया गया। गौरतलब है कि दो...