पुणे। विमान हादसे में भारत के एक और बड़े नेता की जान चली गई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को विमान हादसे में निधन हो गया। बुधवार की सुबह करीब पौने बजे बारामती हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान उनका विशेष विमान क्रैश हो गया। हादसे में अजित पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और चालक दल की एक महिला सदस्य सहित विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई। इससे पहले संजय गांधी से लेकर माधवराव सिंधिया और दोरजी खांडू से लेकर वाईएसआर रेड्डी तक कई नेताओं की जान विमान हादसे में जा चुकी है।
बहरहाल, अजित पवार ने बुधवार की सुबह आठ बज कर 10 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरी थी। उनको पांच फरवरी को पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए बारामती और आसपास के इलाके में चार रैलियों को संबोधित करना था। करीब 35 मिनट की उड़ान के बाद उनका विमान बारामती पहुंचा और पायलट ने विमान की लैंडिंग कराने की कोशिश की। पहली कोशिश कामयाब नहीं हुई तो पायलट ने दोबारा कोशिश की, लेकिन विमान रनवे से पहले ही गिर गया और उसमें आग लग गई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है क्रैश होने से पहले महिला सह पायलट के आखिरी शब्द थे, ‘ओह शिट’! पायलट या सह पायलट ने ‘मे डे’ का अलर्ट नहीं किया था। विमान के पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संपर्क में थे और दोबारा लैंडिंग से पहले कन्फर्म किया था कि उनको रनवे दिख रहा है। यह भी खबर है कि लैंडिंग के समय कोहरा था और पायलट ने पहली कोशिश के समय कहा था कि रनवे नहीं दिख रहा है।
नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पायलट ने बारामती हवाईअड्डे पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह प्लेन को दोबारा ऊंचाई पर ले गया। पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे 11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई। इस दौरान विमान रनवे से पहले ही गिर गया और उसमें आग लग गई। इस दौरान पायलट ने किसी इमरजेंसी का संकेत नहीं दिया था। उसने ‘मे डे’ कॉल भी नहीं किया था।
हादसे की सूचना के बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारामती पहुंचे। उन्होंने बुधवार को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया और तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती में गुरुवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। अजित पवार के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया सुले भी बारामती पहुंच गईं हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी पार्टियों के नेताओं, मुंबई फिल्म जगत की हस्तियों और कारोबार व खेल की दुनिया के लोगों ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया।
