Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बारामती में हुआ अजित पवार का अंतिम संस्कार

पुणे। विमान हादसे में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बारामती के काटेवाड़ी स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। उनके दोनों बेटों पार्थ और जय पवार ने मुखाग्नि दी। पत्नी सुनेत्रा पवार ने अजित पवार के पार्थिव शरीर पर गंगाजल चढ़ाकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र सरकार के तमाम मंत्री व विधायक मौजूद थे। पुणे और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग उनको अंतिम विदाई देने के लिए जमा हुए थे। अजित पवार महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थे। वे 66 साल के थे।

गौरतलब है कि अजित पवार का विशेष विमान बुधवार की सुबह बारामती हवाईअड्डे के पास सुबह पौने नौ बजे के करीब हादसे का शिकार हुआ था। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ था। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और चालक दल की एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हुई। पवार पांच फरवरी को पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए रैलियों को संबोधित करने बारामती जा रहे थे।

Exit mobile version