Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई हमले के आरोपी राणा का प्रत्यर्पण होगा

वाशिंगटन। मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा को अमेरिका की एक अदालत ने बड़ा झटका दिया है। अमेरिकी अदालत ने कहा है कि राणा को प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत को सौंपा जा सकता है। ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर नाइंथ सर्किट’ ने 15 अगस्त को फैसला सुनाया था। इस फैसले में अदालत ने कहा कि भारत अमेरिका प्रत्यर्पण संधि राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति देती है।

गौरतलब है कि राणा ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के आदेश के खिलाफ ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर नाइंथ सर्किट’ में याचिका दायर की थी। इस अदालत के जजों के पैनल ने ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के फैसले की पुष्टि की। प्रत्यर्पण आदेश की समीक्षा के सीमित दायरे के तहत पैनल ने माना कि राणा पर लगाए गए आरोप अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि की शर्तों के तहत आते हैं।

Exit mobile version