Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर

delhi election bjp

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया है। गुजरात के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था और अब उनकी पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अब हमारा किसी से गठबंधन नहीं है’। इसके साथ ही उन्होंने यह ऐलान भी किया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुजरात जोड़ो अभियान शुरू किया है और पार्टी नए सदस्य बना रही है। यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात के विसावदर उपचुनाव में हमने कांग्रेस से अलग लड़कर तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है’। उन्होंने कहा, ‘यह जनता का सीधा संदेश है कि अब विकल्प आम आदमी पार्टी है। आगे गुजरात में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे’। दिल्ली में हार पर कहा कि ऊपर नीचे होता रहेगा। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में उनकी सरकार दोबारा बनेगी।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने गुजरात को बरबाद कर दिया है। सूरत समेत कई शहर पानी में डूबे हुए हैं। किसान, युवा और व्यापारी समेत सभी वर्ग परेशान हैं। इसके बाद भी बीजेपी गुजरात में जीतती आ रही है, क्योंकि लोगों के पास विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बीजेपी को जीत दिलाने के लिए ठेका दिया जाता है। अब आम आदमी पार्टी आ गई है। आम आदमी पार्टी को लोग एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। विसावदर में जिस तरह से लोगों ने वोट दिया। ये माहौल, ये गुस्सा पूरे गुजरात के लोगों के अंदर है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस को भेजा था कि इनके वोट काटो। कांग्रेस ने ठीक से काम नहीं किया।

Exit mobile version