Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नेपाल में अंतरिम सरकार की कोशिश

काठमांडो। नेपाल की केपी शर्मा ओली की सरकार की तख्तापलट करने के बाद प्रदर्शनकारी युवा अंतरिम सरकार बनाने की कोशिश में जुटे हैं। नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस सुशील कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर सहमति की खबर है। प्रदर्शनकारी ‘जेन जेड’ यानी युवा नेताओं की करीब पांच घंटे तक ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमें सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर चर्चा हुई। कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने की सहमति दे दी है। हालांकि प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोग इस पर सहमत नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सेना की सहमति के बाद अंतरिम सरकार का गठन होगा। गौरतलब है कि अभी देश की कमान सेना के हाथ में है।

केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना ने मंगलवार को रात 10 बजे से पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। अंतरिम सरकार बनाने के लिए बुधवार को दिन भर सेना और आंदोलनकारियों के बीच बातचीत होती रही। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने आपसी मीटिंग में कार्की के नाम पर सहमति बनाई। सुशीला कार्की ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘जेन जेड प्रदर्शनकारियों ने मुझ पर भरोसा जताकर अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी दी है। मेरी पहली जिम्मेदारी है कि जिन लोगों ने आंदोलन में जान गंवाई, उन्हें सम्मान दिया जाए और देश में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना’। गौरतलब है कि कार्की ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीएचयू से पढ़ाई की है।

ऑनलाइन बैठक में अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए नाम पर सहमति बनने के बाद प्रदर्शनकारियों ने फोन पर सुशीला कार्की से बात की और उनकी सहमति ली। इसके बाद तय हुआ कि प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल से मुलाकात करेंगे और उनके समर्थन से अंतरिम सरकार का गठन करने की कोशिश करेंगे। अगर सेना प्रमुख सहमत हो जाते हैं, तो कार्की देश का नेतृत्व अपने हाथ में लेंगी। पहले कार्की के अलावा रैपर से काठमांडू के मेयर बने बालेन शाह, रबि लामिछाने, कुलमान घिसिंग और हरका संपंग के नाम पर भी चर्चा हुई।

इस बीच, बुधवार को खबर आई कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की बेटी गंगा दहल के जले हुए घर से एक शव बरामद किया गया। शव की पहचान नहीं हो पाई है। नेपाल की पुलिस बुधवार को बताया कि दो दिन के हिंसक प्रदर्शन में देश भर की जेलों से 11 हजार से ज्यादा कैदी भाग गए हैं। बुधवार को पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में पुलिस की गोलीबारी से पांच नाबालिग कैदियों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हैं। अब तक की हिंसा में 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Exit mobile version