Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बांग्लादेश, पाक विश्व कप नहीं खेलेंगे!

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही बड़े विवादों में फंस गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने बांग्लादेश की टीम को विश्व कप से बाहर कर दिया है। उसकी जगह पिछले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया गया है। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह की अध्यक्षता में दुबई में आईसीसी की बैठक हुई, जिसमें बांग्लादेश को बाहर करने और स्कॉटलैंड को शामिल करने का फैसला किया गया। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फैसले की जानकारी दी। स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह उसके सभी मैच खेलेगी।

बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी तेवर दिखाए हैं और कहा है कि वह भी भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर करने का विरोध किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का इंतजार कर रहे हैं। शहबाज शरीफ के दावोस से लौटने के बाद इस बारे में फैसला किया जाएगा।

बहरहाल, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को गुरुवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन उसने भारत में अपने मैच नहीं खेलने के फैसले से पीछे हटने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को शाहरूख खान की आईपीएल टीम से निकाले जाने के विरोध में बांग्लादेश ने कहा था कि उसके खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं हैं इसलिए उसके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। लेकिन आईसीसी ने पहले ही शिड्यूल तय कर दिया था और टिकट बिक चुके थे इसलिए उसने मैच का वेन्यू बदलने से इनकार कर दिया।

इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे का समय दिया लेकिन उसने भारत में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आईसीसी ने उसे बाहर करने का फैसला किया। भारत में ही बांग्लादेश के मैच कराने और वेन्यू नहीं बदलने के आईसीसी के फैसले के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डिस्प्यूट रिजोल्यूशन कमेटी में अपील दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया। बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार को नेशनल टीम के खिलाड़ियों के साथ ढाका में बैठक और उसके बाद कहा, ‘हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता अब भी बनी हुई है’।

बांग्लादेश को हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भी टी20 विश्व कप से हटने का संकेत दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा है, ‘आईसीसी ने बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे’। नकवी ने ‘द डॉन’ वेबसाइट को बताया, ‘पाकिस्तान बोर्ड बांग्लादेश के साथ खड़ा है, उन्हें वर्ल्ड कप में एंट्री मिलना ही चाहिए। टीम ने अपने प्रदर्शन के दम पर क्वालिफाई किया, इसलिए उनके साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी हम फैसला लेंगे कि वर्ल्ड कप खेलना है या नहीं’।

Exit mobile version